Advertisement

Advertisement

SSC GD Constable Syllabus And Exam Pattern 2022 ll एसएससी जीडी पाठ्यक्रम 2022 हिंदी

Advertisement

SSC GD Constable Syllabus 2022 : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी पाठ्यक्रम 2022 जारी कर दिया है, अभ्यर्थी SSC GD Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं l SSC GD Constable Exam Pattern का संसोधित पाठ्यक्रम एसएससी जीडी आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दिया था l आज हम आपके लिए एसएससी जीडी पाठ्यक्रम 2022 हिंदी में लेकर आए हैं तो आइए शुरू करते हैं l

SSC GD Constable Syllabus 2022 Overview

एसएससी जीडी कांस्टेबल पाठ्यक्रम 2022 एक नजर में :

परीक्षा का नाम एसएससी जीडी 2022
पद का नाम जनरल ड्यूटी कांस्टेबल
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन
परीक्षा की तारीख 10 जनवरी से 23 फरवरी 2023
परीक्षा की भाषा
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
कुल अंक 160 अंक
अंक(प्रति प्रश्न) 02 अंक
नेगेटिव मार्किंग 0.50 अंक
चयन प्रक्रिया
  • CBT
  • PET
  • PST
  • DME
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

SSC GD Constable Exam Pattern

  • परीक्षा में कुल 80 प्रश्नों के साथ 4 भाग होते हैं।
  • SSC GD Constable Tier – I Exam की अवधि 60 मिनट है।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) द्विभाषी भाषाओं – केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाती है।
  • प्रत्येक गलत उतर का 0.50 अंक कटेगा l
  • ऑनलाइन परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न हाई स्कूल (10वीं) स्तर के होंगे।
विषय कुल प्रश्न  कुल अंक  समय
General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क) 20 प्रश्न 40 अंक 60 मिनट (1 घंटा)
General Knowledge & General Awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता) 20 प्रश्न 40 अंक
Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित) 20 प्रश्न 40 अंक
English/ Hindi (अंग्रेजी/हिंदी) 20 प्रश्न 40 अंक
Total (कुल)  80 प्रश्न 160 अंक

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें : यहाँ क्लिक करें 

Advertisement

SSC GD Constable Syllabus 2022 In Hindi

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम का विस्तृत अध्ययन यहाँ से करें :

SSC GD General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क) Syllabus

Analogies (उपमा) Similarities and differences (समानताएं और भेद)
Spatial visualization (स्थानिक दृश्यता) Spatial orientation (स्थानिक उन्मुखीकरण)
Visual memory (दृश्य स्मृति) Discrimination (भेदभाव)
Observation (अवलोकन) Relationship concepts (संबंध अवधारणाएँ)
Coding and decoding (कोडिंग और डिकोडिंग) Arithmetic number series (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)
Non-verbal series (गैर-मौखिक श्रृंखला) Figural Classification (चित्रात्मक वर्गीकरण)
Arithmetical reasoning and figural classification (अंकगणितीय तर्क और रेखांकन वर्गीकरण)

SSC GD General Knowledge & General Science (सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान) Syllabus

Sports (खेल) History (इतिहास)
India & its neighboring countries (भारत और उसके पड़ोसी देश) Culture (संस्कृति)
Geography (भूगोल) Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)
General Polity (सामान्य राजनीति) Indian Constitution (भारतीय संविधान)
वैज्ञानिक अनुसंधान (वैज्ञानिक अनुसंधान)

SSC GD Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित) Syllabus

Number Systems (संख्या प्रणाली) Problems Related to Numbers (अंकों से संबंधित समस्याएं)
Computation of Whole Numbers (पूर्ण संख्याओं की गणना) Decimals and Fractions (दशमलव और भिन्न)
Relationship between Numbers (संख्याओं के बीच संबंध) Fundamental arithmetical operations (मूल अंकगणितीय संक्रियाएं)
Percentages (प्रतिशत) Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
Averages (औसत) Interest (ब्याज)
Profit and Loss (लाभ और हानि) Discount (Discount)
Mensuration (क्षेत्रमिति) Time and Distance (समय और दूरी)
Ratio and Time (अनुपात और समय) Time and Work (समय और कार्य)

SSC GD English (अंग्रेज़ी) Syllabus

Fill in the blanks (रिक्त स्थान भरें) Error Spotting (स्पॉटिंग में त्रुटि)
Phrase Replacement (वाक्यांश प्रतिस्थापन) Synonyms & Antonyms (पर्यायवाची विपरीतार्थक)
Cloze Test (परीक्षण बंद करें) Phrase and idioms meaning (वाक्यांश और मुहावरे अर्थ)
Spellings (वर्तनी) One Word Substitution (एक शब्द प्रतिस्थापन)
Reading comprehension (समझबूझ कर पढ़ना)

SSC GD Hindi (हिन्दी) Syllabus

संधि और संधि विच्छेद पर्यायवाची शब्द
उपसर्ग प्रत्यय
मुहावरे और लोकोक्तियाँ सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
शब्द-युग्म विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
अनेकार्थक शब्द वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

SSC GD Constable Syllabus Important Link

SSC Constable GD  pdf In Hindi यहाँ क्लिक करें 
Official Website यहाँ क्लिक करें 
Our Website यहाँ क्लिक करें 
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें  यहाँ क्लिक करें 

 

Advertisement

Leave a Comment

x