Advertisement
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana: अम्बेडकर DBT Voucher योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दी गई है l राजस्थान में बहुत सरे छात्र – छात्राएं घर से दूर रहकर पढाई कर रहे हैं, इसका कारण है उनके क्षेत्र में पढाई लिखी की उचित व्यवस्था न होना l परन्तु जब बच्चे बाहर पढाई करते हैं तो उनके ऊपर खर्चों का बोझ बढ़ जाता है, इसके लिए राजस्थान सरकार समय – समय अनेकों योजनाएं लेकर आती रहती हैं इसी चरण में आज हम बात करेंगे राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022 के बारे में l इस योजना के अंतर्गत घर से दूर रह कर पढने वाले छात्रों को 2000 रूपये प्रति माह भत्ता प्रदान किया जाएगा, जिससे बच्चों की पढाई में कोई बाधा न आए l Ambedkar DBT Yojana 2022 के तहत 2022-23 में कुल 5000 छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा l इनका चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा जिसमें इन्हें 10 माह तक भत्ता प्रदान किया जाएगा l
Advertisement
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana
राजस्थान अंबेडकर डीबीडी वाउचर योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के 1500-1500 , अन्य पिछड़ा वर्ग के 750, अति पिछड़ा वर्ग के 750 और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा l Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Online Form 15 नवम्बर 2022 से शुरू होंगे विद्यार्थी 15 दिसम्बर से पहले-पहले DBT Voucher Yojana Rajasthan Official Website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l आइए अब बात करते हैं Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 की पात्रता, अंतिम दिनांक, लाभ, विशेषता आदि के बारे में l
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Eligibility
अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए केवल वही छात्र पात्र होंगे जो निम्न शर्तों को पूरा करते हैं :
Advertisement
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, अन्य राज्य के विद्यार्थीयों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
- आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी का होना चाहिए l
- आवेदक नियमित अध्यनरत होना चाहिए अन्यथा इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
- छात्र अथवा छात्रा ने पिछले वर्ष की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों l
- आवेदक की वार्षिक आय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग क लिए 2.5 लाख रूपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1.5 लाख रूपये और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए l
- विद्यार्थी घर से दूर रहकर पढाई करता हो व्ही इसके लिए पात्र होगा l
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Important Document
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के पास निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य है :
>> आवेदक का आधार कार्ड |
>> आवेदक का जन आधार कार्ड |
>> आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र |
>> विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र |
>> विद्यार्थी के परिवार का राशन कार्ड |
>> छात्र अथवा छात्रा के माता अथवा पिता अथवा अभिभावक का आय प्रमाण पत्र |
>> विद्यार्थी की बैंक कॉपी |
>> विद्यार्थी अथवा अभिभावक का मोबाइल नम्बर |
>> आवेदक की एक पासपोर्ट साइज़ फोटो |
अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022 का उद्देश्य
Advertisement
अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022 का मुख्य उदेश्य राजस्थान प्रदेश के आरक्षित वर्ग के बच्चों को लाभ प्रदान करना है जो विद्यार्थी अपने घर से दूर रहकर महाविद्यालय में स्नातक सनात्कोतर आदि की पढाई कर रहे हैं l ऐसे अभ्यर्थियों को 10 माह तक प्रति माह 2 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं l DBT Voucher योजना 5000 छात्रों को प्रदान किया जाएगा लाभ l
- किसी भी सरकारी योजना की जानकारी के लिए : यहाँ क्लिक करें
- किसी भी सरकारी भर्ती के लिए : यहाँ क्लिक करें
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Important Date
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2022 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवम्बर 2022 से शुरू होंगे जिसकी अंतिम दिनांक 15 दिसम्बर 2022 है l Last date Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 निचे दी गई है l
DBT Voucher Yojana Rajasthan Start Date | 15 नवम्बर 2022 |
DBT Voucher Yojana Rajasthan Last Date | 15 दिसम्बर 2022 |
राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Apply Online के लिए आपको निचे दिए गए चरणों का पालन करना है :
Step1: सबसे पहले विद्यार्थी सम्पूर्ण योजना की जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें, इसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें l
Step2: इसके बाद SSO वेबसाइट खोलनी है l
Step3: अपना आई डी और पासवर्ड ध्यानपूर्वक भरना है l
Step4: Citizen का चयन करना है और इसके अंदर SJMS SMS का चयन करना है l
Step5: इसके बाद CM Anuprati Coaching & DBT Voucher Yojna का चयन करना है l
Step6: Scheme में Ambedkar DBT Voucher Yojana का चयन करना है l
Step7: Login Type में Student पर क्लिक करके Procced पर क्लिक करना है l
Step8: Applicant Profile पर क्लिक करना है और जन आधार नम्बर दर्ज करना है l
Step9: आगे फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और अंत में फाइनल सबमिट करना है l
Step10: इस फॉर्म का एक प्रिंट अपने पास सुरक्षित रखें l
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Important Link
Start And Apply Rajasthan Ambedkar DBT Voucher form | Click Here |
Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Official Notification | Click Here |
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें | Click Here |