Advertisement
Asur Season 2 | Asur Season 2 Release date | Asur Season 2 Release date in india | asur season 2 download | asur season 2 trailer | asur season 2 download filmyzilla | asur season 2 full episodes | asur season 2 watch online | asur season 2 watch online | asur season 2 download mp4moviez | asur season 2 all episodes डाउनलोड | asur season 2 download in hindi
Asur Season 2: मेकर्स ने मच अवेटेड थ्रिलर सीरीज ‘असुर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसके साथ स्ट्रीमिंग डेट भी अनाउंस कर दी गई है। अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर यह सीरीज एक जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। ‘असुर 2’ कितनी धमाकेदार होने वाली है, इसकी झलक ट्रेलर में दिखी है।
Advertisement
आखिरकार वह वक्त आ ही गया, जिसका सभी फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सबसे पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘असुर’ का अब दूसरा पार्ट आने वाला है। मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अरशद वारसी, अनुप्रिया गोयनका और बरुन सोबती स्टारर ‘असुर’ 2020 में रिलीज हुई थी। तभी से फैन्स इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर तभी से ‘असुर’ के दूसरे सीजन की डिमांड हो रही थी।
‘असुर’ में साइंस, धर्मं और क्राइम के बीच फंसी एक ऐसी पेचीदा कहानी को दिखाया गया था, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में क्राइम के साथ-साथ धर्म और माइथोलॉजी के इंटेंस मिक्स को दिखाया गया था।
Advertisement
असुर’ की कहानी
‘असुर’ की कहानी सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल यानी बरुन सोबती और एक ऐसे किरदार की है, जो खुद को ‘असुर’ मानता है और उसी हिसाब से एक के बाद एक हत्याएं करता है। हर हत्या के पीछे उसका अपना लॉजिक है और जिस तरह से वह मर्डर को अंजाम देता है, वह रोंगटे खड़े कर देगा। ‘असुर’ की कहानी धनंजय राजपूत के सस्पेंड होने के साथ खत्म हुई थी। निखिल को लग रहा था कि जो हत्याएं हो रही हैं, उनके पीछे धनंजय का हाथ है। जबकि असल में असुर तो अब तक खुलेआम घूम रहा है। अब ‘असुर 2’ में में अब इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी।
असुर सीजन 2 रिलीज डेट Asur Season 2 Release Date
असुर सीरीज के मेकर्स ने असुर के पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरे पार्ट को बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। पहले सीज़न की कहानी अधूरी है जो नये सीजन में कम्प्लीट की जाएगी, आपको याद होगा की अरशद वारसी को अंत तक भी ये पता नहीं चल पाता है की आखिर असुर कौन है। ऐसा अनुमान है कि असुर सीजन 2 आज रिलीज होगा। असुर 2 Voot Select OTT में रिलीज होगी