Salaar Movie Release Date ,Story Line, Star Cast, Trailer in hindi | सालार’ स्टोरी लाइन, स्टार कास्ट, ट्रेलर, कहानी, संपूर्ण जानकारी
Salaar Movie: बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, फिर भी प्रभास का क्रेज दर्शकों के बीच कम नहीं हुआ है। इस बात का अंदाजा उनकी फिल्म ‘सालार’ के टीजर से लगाया जा सकता है।
रिलीज होते ही इस फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला भारतीय फिल्म का टीजर बन चुका है। इस टीजर ने प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ और प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ 2’ का रेकॉर्ड तोड़ दिया।
सालार मूवी परिचय
हैलो दोस्तो आप सभी ने सालार मूवी का नाम तो सुना होगा ,सालार मूवी एक आगामी टॉलीवुड फिल्म है जो केजीएफ प्रशंसित प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित है। इसमें प्रसिद्ध अभिनेता प्रभास हैं जो बाहुबली मूवी से फेमस है। प्रभास अपनी हालिया फिल्मों साहो और राधे श्याम और आदिपुरुष लिए आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली समीक्षाओं के बावजूद कई फिल्मों पर काम करना जारी रखे हुए हैं।
28 सितंबर, 2023 को फिल्म सालार के टॉलीवुड में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने की उम्मीद है। इस लेख में हम आपको सालार मूवी फिल्म, सालार मूवी फिल्म रिलीज डेट, ओटीटी रिलीज की तारीख, ओटीटी प्लेटफॉर्म, ट्रेलर, कास्ट और समय के बारे में अतिरिक्त जानकारी देंगे।
prabhas salaar movie release date overviews
Movie Name | Salaar |
OTT Platform | TBA |
OTT Release Date | TBA |
Theatrical Release Date | 28 September 2023 |
Director | Prashanth Neel |
Language | Telugu And Kannada |
Film Industry | Telugu Movies |
CBFC | U\A |
Genre | Action |
Category | Entertainment |
Budget | 200 Crore |
salaar movie cast in Hindi
प्रभास और श्रुति हासन स्टारर एक्शन फ़िल्म Salaar का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. एक्शन से भरपूर फ़िल्म टीज़र को केवल 8 घंटे में ही 20 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ‘सालार’ का ज़बरदस्त एक्शन देख फ़ैंस को KGF की याद आ गई. ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ की असफ़लता के बाद इस बार प्रभास के करियर को संवारने का काम KGF फ़ेम प्रशांत नील करने जा रहे हैं. प्रभास और श्रुति हासन के आलावा भी फ़िल्म में कई बड़े चेहरे नज़र आने वाले हैं
salaar movie budget
सालार का बजट 200 करोड़ रुपये का था जिसमें 4 करोड़ का और इजाफा किया गया है। अभी इस फिल्म की शूटिंग जारी है जहां से प्रभास का लुक (Prabhas Look Leak) भी लीक हो गया जिसकी तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
salaar movie poster
salaar movie director
सालार एक आगामी बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में साउथ अभिनेता और बाहुबली फेम प्रभास एक्शन करते आयेंगे।
Salaar Movie Trailer
Salaar Movie Teaser Out
Salaar Release Date
सालार’ और ‘जवान’ में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली थी, लेकिन अब ‘सालार’ के मेकर्स ने इसे नवंबर में रिलीज करने का फैसला किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सालार की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘सालार’ नवंबर में रिलीज होने वाली है, ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज नहीं हो रही है, आगे ये भी बताया कि प्रभास की फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है,
#BreakingNews…
PRABHAS: ‘SALAAR’ TO ARRIVE IN NOV… #Salaar is NOT arriving on 28 Sept 2023, it’s OFFICIAL now… The post-production work of this #Prabhas starrer is going on in full swing… #HombaleFilms – the producers – are bringing the film in Nov 2023… New release date… pic.twitter.com/SbOLGSobz5— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2023