REET Certificate 2022 Download ll रीट के प्रमाण पत्र जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Advertisement

REET Certificate 2022 Download : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET Result 2022 29 सितम्बर 2022 को जारी किया था l लेकिन इसके लिए अभ्यर्थी काफी समय से रीट प्रमाण पत्र 2022 का इंतजार कर रहे हैं l अब लम्बे अन्तराल के बाद विभाग ने दिनांक 07 दिसम्बर 2022 को अभ्यर्थियों को REET 2022 Certificate देने का निर्णय किया है l REET के 46500 पदों पर भर्ती का आयोजन किया था l इसके लिए REET 2022 Certificate District Wise Centre अलग – अलग प्रत्येक जिले के लिए एक सेंटर का निर्धारण किया गया है जिसका विवरण निचे दिया गया है l

REET Certificate 2022

Advertisement

REET Certificate 2022

दोस्तों रीट में इस बार रीट परीक्षा 2022 में 15 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से 8 लाख अभ्यर्थी ही रीट पात्रता परीक्षा 2022 में उतीर्ण हो सके l

  • रीट प्रथम लेवल में बैठे कुल अभ्यर्थी : 3 लाख 20 हजार 14 अभ्यर्थी
  • रीट प्रथम लेवल में कुल पात्र अभ्यर्थी : 2 लाख 3 हजार 609 अभ्यर्थी
  • रीट द्वितीय लेवल में बैठे कुल अभ्यर्थी : 11 लाख 55 हजार 904 अभ्यर्थी
  • रीट द्वितीय लेवल में कुल पात्र अभ्यर्थी : 6 लाख 3 हजार 228 अभ्यर्थी

How To Download REET Certificate 2022

  1. सबसे पहले अभ्यर्थियों को REET 2022 Official Website https://www.reetbser2022.in/ पर जाना है l
  2. अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं l
  3. इसके बाद REET 2022 के प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र पर क्लिक करना है l
  4. इसके बाद अपने रोल नम्बर और जन्म दिनांक भरें, और Submit पर क्लिक करें l
  5. आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म को सफ़ेद कागज पर प्रिंट करना है l
  6. इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है l
  7. इसी फॉर्म पर आपको आपके रीट 2022 प्रमाण पत्र केंद्र का विवरण मिलेगा l
  8. इस फॉर्म को पूरा और ध्यानपूर्वक भरकर सेंटर पर जाए और निचे दिए गए दस्तावेज साथ लेकर जाएँ ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े l

REET 2022 Certificate Important Document

  1. रीट सर्टिफिकेट आवेदन फॉर्म 
  2. आधार कार्ड अथवा अन्य फोटो आईडी
  3. रीट प्रवेश पत्र
  4. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. मोबाइल नम्बर

REET 2022 Certificate Important Link

REET Certificate 2022 Download Link Click Here
REET Certificate 2022 Official Website Click Here
REET Certificate 2022 Official Notification Click Here
Join Telegram Click Here

Leave a Comment

x