Advertisement

Advertisement

Rajasthan Anuprati coaching yojana 2023, last date, Eligibility, Apply Online For 30,000 post अनुप्रति योजना में अब अभ्यर्थियों को घर से बाहर रहने, खाने पीने का खर्चा और साथ ही कोचिंग के लिए मिलेंगे इतने रुपये, यहां से करें आवेदन

Advertisement

Rajasthan Anuprati coaching yojana 2023, last date, Eligibility, Apply Online For 30,000 post अनुप्रति योजना में अब अभ्यर्थियों को घर से बाहर रहने, खाने पीने का खर्चा और साथ ही कोचिंग के लिए मिलेंगे इतने रुपये, यहां से करें आवेदन : राजस्थान के ऐसे अभ्यर्थी को घर से बाहर रहकर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं उनके लिए राजस्थान सरकार एक योजना लेकर आई है जिसे राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के नाम से जाना जाता है इसके अंतर्गत घर से बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को सरकार रहने और खाने के लिए खर्चा देती है। आज हम बात करेंगे इस योजना के बारे में कि इस योजना के लाभ क्या है, कौन-कौन इस योजना के पात्र हैं। मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना के अंतर्गत सीटों की संख्या बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है।

Rajasthan anuprati Coaching yojana 2023 Overview

विभाग का नाम राजस्थान राज्य सरकार
आरंभ किया गया सीएम अशोक गहलोत द्वारा
योजना का नाम राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2023
योजना उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहन प्रस्ताव
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथि 06 अप्रैल 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2023
योजना के लाभार्थी राजस्थान निवासी छात्र
योजना वर्ष 2022-23
आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Total Seat 

परीक्षा का नाम सीट
आईएएस  600
आरएएस  1500
एसआई और समकक्ष 2400
कांस्टेबल 2400
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष 3600
क्लेट (CLAT) 2100
रीट (REET) 4500
इंजिनियर और मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12000
सीएएफसी 300
सीएसईईटी  300
सीएमएफएसी  300
कुल सीट 30000

Rajasthan Anuprati coaching yojana 2023 Education Qualification

  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा(प्रतिष्ठित संस्थान) – स्नातक अथवा स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं 70% अंको के साथ 12वीं पास
  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा(अन्य संस्थान) – स्नातक अथवा स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं 60% अंको के साथ 12वीं पास
  • RPSC द्वारा आयोजित RAS और अन्य अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा(प्रतिष्ठित संस्थान) – स्नातक अथवा स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं 65% अंको के साथ 12वीं पास
  • RPSC द्वारा आयोजित RAS और अन्य अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा(अन्य संस्थान) – स्नातक अथवा स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं 55% अंको के साथ 12वीं पास
  • RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल – 10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाए – स्नातक अथवा स्नातक के अंतिम 2 वर्षों में अध्ययनरत एवं 50% अंको के साथ 12वीं पास
  • REET परीक्षा – बीएड अथवा एसटीसी एवं कक्षा 12 में 50% अंक
  • RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा(पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पूर्व की ग्रेड पे 3600 ,एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं) – स्नातक में अध्ययनरत/12 वी तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवं कक्षा 50% अंको के साथ 12वीं पास
  • कांस्टेबल परीक्षा – 50% अंको के साथ कक्षा 10 वीं पास
  • इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल प्रवेश परीक्षा(प्रतिष्ठित संस्थान) – 70% अंको के साथ कक्षा 10 वीं पास
  • इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल प्रवेश परीक्षा(अन्य संस्थान) – 60% अंको के साथ कक्षा 10 वीं पास
  • क्लेट परीक्षा/CA/CS/CMFC – 60% अंको के साथ कक्षा 10 वीं पास

Rajasthan Anuprati coaching yojana 2023 Incentives (प्रोत्साहन राशि)

  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा(प्रतिष्ठित संस्थान) – 75,000 रूपये
  • यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा(अन्य संस्थान) – 50,000 रूपये
  • RPSC द्वारा आयोजित RAS और अन्य अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा(प्रतिष्ठित संस्थान) – 50,000 रूपये
  • RPSC द्वारा आयोजित RAS और अन्य अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा(अन्य संस्थान) – 40,000 रूपये
  • RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल -10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं – 20,000 रूपये
  • REET परीक्षा – 15,000 रूपये
  • RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा(पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पूर्व की ग्रेड पे 3600 ,एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं) – 10,000 रूपये
  • कांस्टेबल परीक्षा – 10,000 रूपये
  • इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल प्रवेश परीक्षा(प्रतिष्ठित संस्थान) – 70,000 रूपये
  • इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल प्रवेश परीक्षा(अन्य संस्थान) – 55,000 रूपये
  • क्लेट परीक्षा/CA/CS/CMFC – 40,000 रूपये

How To Apply(आवेदन कैसे करें)

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपनी SSO आई डी लॉगिन करनी है।
  • इसके बाद उसमें ‘Anuprati’ लिखकर सर्च करना है।
  • अब ऑनलाईन आवेदन में पूछी गई सभी जानकारी भरें।
  • अब फाइनल सबमिट करें। 

ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया

Advertisement

Required Documents (आवश्यक दस्तावेज़)

  • SSO आई डी
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • EWS प्रमाण पत्र
  • एक फोटो 
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र

Mukhymantri Anuprati coaching yojana 2023 Selection Process 

  • दसवीं और बारहवीं कक्षा के अंको के आधार पर मुख्यमंत्री अनुप्रती कोचिंग योजना 2023 में विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
  • राजस्थान के प्रत्येक जिले के लिए सीटें निर्धारित की जाएगी।
  • मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कोचिंग सेंटर मिलेगा ।
  • मुख्यमंत्री कोचिंग योजना लाभार्थी के अंतर्गत कम से कम 50 प्रतिशत लड़कियां समिलित की जाएगी।

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन करें

आधिकारिक वेबसाइट

Advertisement

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें 

Advertisement

मैं शपथ लेता हूं कि सरकारी नौकरी लगने के बाद पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करूंगा।

Leave a Comment

x