Javan Movie Release Date ,जवान’ स्टोरी लाइन, स्टार कास्ट, ट्रेलर, कहानी, संपूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Javan Movie Release Date ,Story Line, Star Cast, Trailer in hindi | जवान’ स्टोरी लाइन, स्टार कास्ट, ट्रेलर, कहानी, संपूर्ण जानकारी

Jawan Release Date: Jawan की Advance Booking का अच्छा Response देखने को मिल रहा है. ‘Pathaan’ की Opening $1.5 Million की कमाई के साथ हुई थी, Jawan की Release के लिए इससे अधिक उम्मीद लगाई जा रही है.

Shah Rukh Khan Most Expensive Film: Shah Rukh Khan की Film Jawan Release से पहले ही काफी चर्चा बटोर रही है. Film के निर्माता पहले ही Fans को Poster और 2 Blockbuster Songs – Zinda Banda और Chaleya के साथ जलवा दिखा चुके हैं. जैसे-जैसे इस Film का क्रेज बढ़ता जा रहा है, Jawan को लेकर Fans बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जवान मूवी परिचय

हैलो दोस्तो आप सभी ने जवान मूवी का नाम तो सुना होगा , जवान मूवी एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है जो शाहरुख खाना की आगामी फ़िल्म है।

Shah Rukh Khan Jawan Movie Release Date

 हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है. ‘पठान’ (Pathaan) की अपार सफलता के बाद फैंस बड़े पर्दे पर शाहरुख को देखना चाहते हैं. हाल ही में फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की रिलीज डेट में फेरबदल किया गया है. इस बीच अब शाहरुख ने ‘जवान’ की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है. 

Jawan Movie Release Date 2023 In hindi 

किंग खान के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ अब 2 जून की बजाय 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. साथ ही ‘जवान’ का ये लेटेस्ट पोस्टर काफी खतरनाक है, जिसके देखने के बाद इस फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाएगी. पोस्टर में हाथ में भाला और पूरी बॉडी एक मम्मी की तरह कवर दिखाई दे रही है. जो वाकई धांसू दिख रहा है. 

Javan movie release date 

Jawan Release Date in hindi 

इसके अलावा Pathaan ने एक ही दिन में 100 Crore की कमाई करने वाली सबसे पहली Hindi Film बन गई है. यह माना जा रहा है कि Film Jawan Records को पार करने में Film Pathaan को पीछे छोड़ देगी.  Film Jawan की दुनिया भर में Release 7 September को तय की गई है. Atlee Kumar द्वारा निर्देशित इस Film में Shah Rukh Khan, Nayanthara और Vijay Sethupathi भूमिकाओं में हैं. 

Javan movie budget

300 करोड़ के बजट की बात सामने आने के बाद इसे उनके करियर की सबसे बड़ी मूवी बताया जा रहा है। इससे पहले ‘पठान’ को 250 करोड़ में बनाया गया था। ‘जवान’ से मेकर्स और स्टार्स को काफी उम्मीदे हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकती है। अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है कि ये बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है?

Javan movie poster

Javan movie poster

 

Javan movie director

 

शाहरुख खान स्टारर जवान का क्रेज लंबे समय से बना हुआ है. 300 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. इस फिल्म को एक खास डायरेक्टर डायरेक्ट कर रहे हैं. वो और कोई नहीं बल्कि साउथ डायरेक्टर एटली कुमार हैं. एटली वो डायरेक्टर हैं जिनके साथ साउथ सिनेमा का हर बड़ा सुपरस्टार काम करने की इच्छा रखता है. महज 37 साल की उम्र में एटली ने खूब नाम कमाया है. 

Javan Movie Trailer

 

Scroll to Top