Gas Subsidy Status | अभी अभी आये 10 लाख खातों मे पैसे, ऐसे करें चैक आपके आये या नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अभी अभी आयी खुसखबरी,500 रूपये की सब्सिडी हुवी जारी,इनको मिलेगा सबसे पहले लाभ, देखे  gas cylinder subsidy status 

राज्य सरकार की पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की योजना के लाभार्थियों का सोमवार को जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया  
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने को राज्य सरकार पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की योजना इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का
सोमवार को आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया

उन्होंने बताया कि लाभार्थी उत्सव के दौरान महंगाई राहत कैंप तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 10 लाख लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण करने के साथ लाभार्थियों से संवाद किया.
इस दौरान जिला समारोह में पांच सौ लाभार्थी भाग लिया |

Rajasthan Gas Cylinder 500 Yojana

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला अब गैस सिलिंडर  500 में मिलेगा ।अब गरीब परिवार को मिलेगा Rajasthan Gas Cylinder 500 Yojana का लाभ ।   यह रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में किन-किन लोगों को दिया जाएगा। इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।

Gas cylinder subsidy status

 

Indane Gas Subsidy Status ऐसे पता करें आई या नहीं

  • सबसे पहले www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करें.
  • पेज खुलने पर राइट साइट में गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी. अपने सर्विस प्रोवाइडर की फोटो पर टैप करें.
  • विंडो ओपन होने पर उसमें ‘Give your feedback online पर क्लिक करें.
  • अगला पेज खुलेगा जहां आपको सिलेंडर के निशान पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज पर ‘Subsidy Related (PAHAL)’ पर क्लिक करें, यहां 3 ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • इसमें ‘Subsidy not received’ पर क्लिक करें.
  • अगला पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी भर कर सबमिट करना होगा.
  • यहां डिटेल मिलेगी कि पिछले 5 सिलेंडर के लिए आपने कितने रुपए चुकाए हैं और आपको कितना पैसा वापस मिला.

HP और Bharat Gas सब्सिडी Status ऐसे करें चेक

gas subsidy status

  • www.mylpg.in पर जाएं.
  • राइट साइड में गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो पर टैप करें.
  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पहली बार इस्तेमाल करने वालों को ‘new user’ पर क्लिक करना होगा.
  • यहां कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर ‘continue’ पर क्लिक करें.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके ‘Sign in’ पर क्लिक करें.
  • यूजर आईडी, पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर ‘Login’ करें.
  • लेफ्ट साइड में आपको ‘view cylinder booking history’ दिखाई देगा.
  • सिलेंडर के लिए आपने कितने रुपए चुकाए हैं और आपको कितना पैसा मिला है ये सामने आ जाstatus
  • स सब्सिडी चेक हेल्पलाइन नंबर?

 

Scroll to Top