Annapurna Food Packet Yojana | फ्री फूड पैकेट योजना| निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए ये काम करना जरुरी
Annapurna Food Packet Yojana: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम से निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, का उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत 1.40 करोड़ परिवारों को राशन की दुकानों से फ्री अनाज के साथ फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। पैकेट में एक सीलबंद फूड पैकेट में 6 राशन की सामग्रियां होंगीं, इसके अलावा एक अलग पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल पाउच होगा। इस पैकेट का वितरण राशन दुकानों के माध्यम से किया जा रहा है।
Annapurna Food Packet Yojana
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के किट राजधानी स्थित राशन की दुकानों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। मानसरोवर सहित अधिकतर सेंटर्स पर पहुंचे राशन के पैकिट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगी हुई है। प्रत्येक सेंटर पर कार्ड धारकों की लिस्ट के अनुसार ही किट पहुंचाई जा रही है।
राजस्थान अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के किट राजधानी स्थित राशन की दुकानों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। मानसरोवर सहित अधिकतर सेंटर्स पर पहुंचे राशन के पैकिट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगी हुई है। प्रत्येक सेंटर पर कार्ड धारकों की लिस्ट के अनुसार ही किट पहुंचाई जा रही है।
Annapurna Food Packet Yojana Proces| बायोमेट्रिक मशीन से मिलेगी राहत सामग्री
राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों को गेहूं के साथ किट लेने के लिए बायोमेट्रिक मशीन में तीन बार फिंगर फिंट स्कैन करवाना पड़ेगा। इसके बाद प्रत्येक लाभार्थी को इस योजना के तहत गेहूं के साथ राशन किट दी जाएगी। इधर, सरकार का दावा है कि इस योजना से मिलने वाले राशन के बाद आम आदमी के घर खर्च में कमी आएगी।
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी प्रोसेस
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को तीन बार अपना सत्यापन बायोमेट्रिक मशीन में करवाना होगा। इसके बाद लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा।मशीन में ओटीपी डालने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इधर तीन बायोमेट्रिक स्कैनर में एक स्कैनर से गेहूं और दूसरे के बाद फूड पैकेट और तीसरे स्कैनर से तेल का पैकेट मिलेगा।
राशन किट में सात आइटम
आइटम | कितना |
दाल | 1 किग्रा |
चीनी | 1 किग्रा |
नमक | 1 किग्रा |
मिर्च पाउडर | 100 ग्राम |
धनिया पाउडर | 100 ग्राम |
हल्दी पाउडर | 50 ग्राम |
सोयाबीन तेल पाउच | 1 लीटर |
Annapurna Food Packet Yojana Document
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड। राशन कार्ड
- मोबाइल ओटीपी जरूरत पड़े तो
Annapurna Food Packet Yojana Important links
आपको फ्री फूड कीट मिलेगा या नहीं यहां से करे चेक | Click Here |
Join WhatsApps | Join now |
Join Telegram | Join now |