Ajmer 92 Movie Release | द केरल स्टोरी से भी 10 गुना खतरनाक,रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर, देखे वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Ajmer 92 Movie | Ajmer files | Ajmer 92 movie relase date | 
Ajmer 92 (2023) – Movie | Reviews, Cast & Release Date 250 लड़कियां हुईं शिकार’- कश्मीर-केरल के बाद अब अजमेर की कहानी, बड़े परदे हिला कर रख देगी फ़िल्म induatries

Ajmer 92 Movie,Ajmer 92 Film द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी के बाद एक और फिल्म चर्चा में है. टाइटल है ‘अजमेर 92‘, जिसे पुष्पेंद्र सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं. ये फिल्म अजमेर की एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है.

अजमेर की कहानी पर फिल्म

हाल ही में अजमेर की एक सच्ची घटना पर फिल्म की घोषणा हुई है. फिल्म का टाइटल है ‘अजमेर 92’. ये फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही है, जिसे पुष्पुंद्र सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और उमेश कुमार तिवारी प्रोड्यूसर हैं. हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर सामने आया है.

Ajmer 92, 250 लड़कियों की कहानी

अजमेर 92 का जो पोस्टर आया है वो कई अखबार कटिंग से डिजाइन है, जिसमें कई बड़े और सनसनीखेज हेडलाइन्स देखने को मिल रहे हैं. जैसे- ‘250 कॉलेज गर्ल्स हुईं शिकार, बटने लगी न्यूड फोटो’, ‘एक के बाद एक सुसाइड से उठा परदा’, ‘आत्महत्या नहीं हत्या है और इसके पीछे शहर के बड़े लोगों का हाथा है.’

क्या है अजमेर की घटना?

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1992 में अजमेर में एक ऐसी घटना घटी थी, जिसने सभी के दिलों को दहला कर रख दिया था. बताया जाता है कि अजमेर में लगभग 300 लड़कियों के साथ न्यूड फोटो की आड़ में ब्लैकमेल करके उनका रेप किया गया था. बताया जाता है कि इस घटना को शहर के एक बड़े परिवार और उनके करीबियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. मेकर्स ने पोस्टर में 250 लड़कियों का जिक्र किया है. बता दें कि ये फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी जो अब 21 जुलाई को रिलीज होगी।

Ajmer Files 92 

अजमेर में 100 से ज्यादा लड़कियों से रेप, 300 को ब्लैकमेल, अब बन रही फिल्म

Ajmer Sex Scandal File : कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी के बाद अब जल्द ही बड़े स्क्रीन पर अजमेर फाइल्स दिखाई देगी. आज से 30 साल पहले ख्वाजा नगरी अजमेर में घटी एक घटना ने देश को दंग कर दिया था. जब 100 से भी ज्यादा लड़कियों की ना सिर्फ न्यूड फोटोज निकाली गई थीं, बल्कि उनके साथ हैवानीय भी की गई. जिसके बाद कई लड़कियों ने अपनी जान तक दे दी. इनमें देश के कई नामचीन रसूखदारों की बेटियां भी शामिल थी.

कलर लैब स्टूडियो से वायरल हुई तस्वीरें

Ajmer 92 Movie Release

1992 के उस दौर में इंटरनेट और मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं थी, उस वक्त फोटो को कलर लैब स्टूडियो से प्रिंट किया जाता था. जब इन दोषियों ने स्टूडियो से प्रिंट निकालना चाहा तो स्टूडियो में काम करने वाले एक कार्मिक ने तस्वीरों की कॉपी अपने पास रख ली. फिर उस कर्मचारी ने लड़कियों को फोटो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू किया. धीरे-धीरे यह तस्वीरें शहर में सब जगह फैल गई. इन कार्यों को अंजाम देने वाले दोषी ताकतवर खानदान से थे इसलिए पुलिस ने भी शुरुआती तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की. इन वायरल तस्वीरों के कारण जब 5-6 लड़कियों ने आत्महत्या की तो यह खबर एक स्थानीय अखबार में छपी जिससे हड़कंप मच गया और आखिर में पुलिस को मामला दर्ज कर जांच शुरू करनी पड़ी.

अजमेर सेक्स स्कैंडल पिछले 31 वर्षों से अजमेर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट और पोक्सो कोर्ट में चला कभी दोषियों को सजा हुई तो कभी न्यायालय ने साक्ष्यों के अभाव में निर्णय बदल दिए. 

Ajmer 92 Teaser

 

Scroll to Top